समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Explosion in West Bengal: पश्चिम बंगाल के अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 की मौत, कई घायल

image source : social media

Explosion in West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब दस बजे उस समय हुआ, जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दुत्तापुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल इलाके में कई लोग पटाखा फैक्टरी में काम कर रहे थे. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक , “अब तक सात शव मिले हैं. विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक विस्फोट(Explosion in West Bengal) में कई लोगों के मरने और घायल होने की आशंका है. अधिकारियों ने कहा कि घायलों को बारासात के एक अस्पताल ले जाया जा रहा है. इससे पहले मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतकों की पहचान की जा रही है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : Aditya L1: चांद के बाद अब सूरज की बारी, 2 सितंबर को सूरज पर जा सकता है ISRO का आदित्य-L1 मिशन