न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पाकिस्तान के पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद के अंदर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 46 लोगों की मौत की खबर है जबकि 50 अन्य घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। दूसरी तरफ जामिया मस्जिद किसाखानी बाजार पर इस विस्फोट के बाद पाकिस्तान की इमरान सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। माना जा रहा है कि शिया-सुन्नी के पारम्परिक विवाद का ही यह विस्फोट एक उदाहरण है। फिलहाल घायलों को तत्काल अस्पताल के लिए पहुंचाया जा रहा है और राहत-बचाव कार्य पर पाकिस्तानी हुकूमत फोकस कर रही है।