लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद न्यूज टीवी चैनलों ने अपना Exit Poll जारी करना शुरू कर दिया है। Exit Poll बता रहे हैं, मोदी सरकार एक बार फिर आ रही है। लेकिन एनडीए ने जो 400 सीटों के दावे किये थे, वह उससे दूर रह गया है। मगर एनडीए को 340 से 370 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो कि बहुतम से काफी ज्यादा हैं। उधर इंडी गठबंधन पिछले कुछ समय से बार-बार जो दावा कर रहा था यहां तक कि इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दावा किया था कि इंडी गठबंधन 295 सीटों से ज्यादा ला रही है और उसकी ही सरकार बनेगी। लेकिन Exit Poll में ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
LOKPOLL-MEGA
NDA- 325-335 INDIA- 155-165 Other- 48-55
Republic Bharat Martrize
NDA- 353-368 INDIA- 118-133 Other- 43.48
Jan Ki Baat
NDA- 362-292 INDIA- 141-161 Other- 10-20
Republic TV-P MARQ
NDA- 359 INDIA- 154 Other- 30
India News- D-Dynamics
NDA- 371 INDIA- 125 Other- 30
Agni News Services
NDA- 242 INDIA- 264 Other- 37
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड में अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न, तीनों सीटों पर 67.95% हुई वोटिंग