Symbiosis Public School Bundu बुंडू। अनुमंडल क्षेत्र के सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू (Symbiosis Public School Bundu) का सीबीएसई दसवीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. मनोज कुमार महतो 95% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ अंशु प्रजापति 92.4 % लाकर दूसरे स्थान पर रहे. परिणिका कुमारी 92% लाकर तीसरे स्थान पर तथा अमन प्रताप 91.4%, आयुष कुमार 91.4%,अर्णव सिंह 91.6%,सुहानी कुमारी 91.2%, रुद्रप्रताप सिंह मुण्डा 91%,तनिष कुमार 90% तथा पीयूष कुमार ने 90% अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है. स्कूल के 11 बच्चों को 90% से ऊपर अंक प्राप्त हुए.
सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा
वहीँ 12वीं की परीक्षा में सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू (Symbiosis Public School Bundu) का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा. 90% अंक प्राप्त कर वैदेही ने विद्यालय में श्रेष्ठतम स्थान प्राप्त किया है. प्रधानाचार्या तराना बेगम और निदेशक अली अल अराफात ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह परीक्षाफल विद्यार्थियों की और शिक्षक -शिक्षिकाओं की मेहनत का नतीजा हैं.
ये भी पढ़ें : CBSE Board 10वीं का रिजल्ट घोषित, 93.12 प्रतिशत हुए पास