‘भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स…’ Rahul Gandhi ने चुनावी प्रक्रिया पर उठाए सवाल

image source: social media

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अब एलन मस्क के बाद कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) ने ईवीएम पर निशाना साधा है । राहुल गाँधी ने इसे ब्लैक बॉक्स बताया और कहा कि भारत जैसे देश में किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है।  राहुल से पहले  टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी ईवीएम को बदलने की बात दोहरा चुके हैं।राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ताजा एक्स पोस्ट पर लिखा है कि भारत में ई. वी. एम. एक “ब्लैक बॉक्स” है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

एलन मस्क और मीडिया रिपोर्ट का दिया हवाला

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने कुछ मीडिया रिपोर्टस को टैग किया, जिसमें ये दावा किया गया है कि मुंबई के उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से मात्र 48 वोटों से चुनाव जीतने वाले शिवसेना उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक फोन था, जिससे ईवीएम अनलॉक हो जाता है। राहुल गांधी ने टेस्ला और सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क के उस पोस्ट को भी टैग किया, जिसमें एलन मस्क ने लिखा है कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसे इंसान या एआई के जरिए हैक किए जाने की संभावना कम है, लेकिन फिर भी बहुत अधिक है।

ये भी पढ़ें : NEET Paper Leak: नीट परीक्षा में आरोपियों ने उगले राज़, पूरे कांड के लिए लिए गये थे करोड़ों रूपए, परीक्षा से पहले बच्चों को रटवाया गया प्रश्न पत्र