Delhi Voting Update: मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, 1 बजे तक 33.31% मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मततादाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार दोपहर 1.00 बजे तक 33.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। बता दें कि आज सुबह 7 बजे से दिल्ली में वोटिंग शुरू हुई है। दिल्ली के मतदाता सभी 70 सीटों के 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर रहे हैं। दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता अपने मतदान का उपयोग करना है।

आम मतदाताओं के साथ खास मतदाताओं मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी मतदान किया है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के लिए वोट किया। राहुल गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आरएन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया।

इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में सभी स्थानों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। राजीव कुमार ने मतदाताओं अपील की कि सभी लोग आकर वोट जरूर करें।

यह लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक जो मतदाता है, उसके लिए मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है, इसलिए बड़ी संख्या में मतदान करें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एटीएम से अपना पैसा निकालना पड़ेगा महंगा! आरबीआई बढ़ाने की सोच रहा है फीस!