न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म ‘वलिमै- द पावर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है। पहले ही दिन 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करते हुए दो दिनों में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘अन्नाथे’ तीसरे दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी। हालांकि बताया जा रहा है कि ‘वलिमै’ के दूसरे दिन के आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया है और 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस फिल्म कर चुकी है।फिल्म ने तमिलनाडु में दो दिनों में 36 करोड़ का कलेक्शन कर राज्य में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
साउथ इंडस्ट्री की फिल्में लगातार बेहतरीन ओपनिंग कर रही हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने शानदार बिजनेस किया है। उसके बाद तमिल फिल्म ‘वलिमै’ ने बेहतरीन ओपनिंग देकर दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं की बांछे खिला दी हैं। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह अजीत की पहली पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी भाषा में भी एक साथ रिलीज किया गया है। फिल्म को तमिलनाडु में ही 650 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। निर्देशक एच विनोद की फिल्म ‘वलिमै’ ने प्री-रिलीज बिजनेस से ही तमिलनाडु से ही दो दिन में 64.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Power will unleash tomorrow with #Valimai!
Releasing in Tamil, Telugu, Kannada and Hindi on 24th February 2022#ValimaiPromo #ValimaiThePower #ValimaiFDFS #ValimaiFromFeb24 #ValimaiFromTomorrow #AjithKumar #HVinoth @thisisysr @BayViewProjOffl @ZeeStudios_ pic.twitter.com/lPFpEalVJs— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) February 23, 2022
यह भी देखें: Taarak Mehta की इस एक्ट्रेस ने ऑटो में बैठ खोल दिए शर्ट के बटन, ऐसे कराया हॉट फोटोशूट