प्रतिबंधित TSPC नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की भीषण मुठभेड़। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में मुठभेड़। नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम के साथ हुई रीजनल कमांडर आक्रमण और शशिकांत दस्ते के साथ नक्सलियों की मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान हथियारों का जखीरा व नक्सली साहित्य बरामद होने की सूचना, मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान में जुटे जवान। खुद पर सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले नक्सली। छह माह पूर्व इसी स्थान पर माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चितरंजन को लगी थी गोली, इलाज के दौरान हो गया था शहीद। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर.
चतरा से सूर्यकांत कमल की रिपोर्ट
इसे भी पढें: झारखंड-बिहार से लेकर दिल्ली तक ठंड का कहर, उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का ALERT