झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना बॉर्डर इलाके के बेरियो थाना क्षेत्र में नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्राथमिक सूचना के अनुसार पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई, जिसमें दो जवानों के शहीद होने की सूचना है. वहीं, एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल के साथ ही घायल सिपाही को इलाज के लिए भेजने की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ जारी है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी अफीम की फसल नष्ट कर लौट रहे थे. इसी दौरान टीपीसी नक्सली संगठन के दस्त ने अचानक पुलिस बल पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने फायरिंग में दो पुलिसकर्मी सिकंदर सिंह और शुकर राम शहीद हो गए. वहीं तीन जवान कृष्णा, आकाश और संजय घायल हैं. आनन-फानन में घायल जवानों को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर अवस्था देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. इस एनकाउंटर में नक्सलियों को भी गोली लगी है. शहीद सिकंदर राम गया के रहने वाले थे. वहीं, शुकर राम पलामू के रहने वाले थे.
एसडीपीओ संदीप सुमन ने घटना की पुष्टि की है, साथ ही कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. वहीं घायल जवान को रांची ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढें: भाजपा नेता के घर पर हुई ED की छापेमारी, बड़े नेताओं से जुड़ रहा नाम, मचा हडकंप