चाईबासा के सारंडा के जंगल में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

naxal attack, chaibasa naxal attack

झारखंड के चाईबासा जिले के सारंडा के बीहड़ों में जराइकेला थाना क्षेत्र के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. बुधवार को सारंडा के जंगली क्षेत्र में झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों से पुलिस का आमना सामना हो गया.

जंगल में ही सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी से नक्सलियों को पस्त कर दिया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की तरफ फरार हो गए. मुठभेड़ स्थल से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: झुंड से बिछड़ा हाथी रात में पहुंचा बगोदर बाजार, राशन की दुकान से चावल चट कर मचाया उत्पात

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *