चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

चाइबासा जिले के गुवा थाना क्षेत्र स्थित जंगल मे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सली को मार गिराया. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है कुछ नक्सलियों के गोली लगने की भी सूचना है.

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट