समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Elvish Yadav FIR: एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी समेत लगे हैं कई गंभीर आरोप

Elvish Yadav FIR

Elvish Yadav FIR: ‘Bigg Boss OTT 2’ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बुरे फंस गए हैं. एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है. उनपर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

आरोप है कि एल्विश यादव ने सापों की तस्करी की है. वह इनके जहर का इस्तेमाल करते हैं. आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं. इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर और एक रेट स्नेक शामिल है. बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था.

एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा-120बी के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर अभी एल्विश की तरफ से कुछ प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लेकर झारखंड में बढ़ने लगी ठंड, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें देशभर के मौसम का हाल

Elvish Yadav FIR