न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
ट्विटर के सीईओ ने एक कुत्ते की तस्वीर डालकर बता रहे हैं कि यह ट्विटर का नया सीईओ है। दरअसल, ट्विटर पर मस्क ने जिस कुत्ते की तस्वीर डाली है, वह उनका पालतू कुत्ता फ्लोस्की है। इस कुत्ते का दूसरा नाम शीबा इनु भी है। इस तस्वीर को देखकर आपको चकराने की जरूरत नहीं है, दरअसल, एलन मस्क यह तस्वीर शेयर कर एक मैसेज लोगों को देना चाहते हैं, जैसा कि उन्होंने अपने ट्वीट में कहा भी कि उनका कुत्ता फ्लोस्की “दूसरे आदमी” से बेहतर है, एलन मस्क ने भले ही किसी का नाम न लिया हो, लेकिन उनके कहने का तात्वर्य समझा जा सकता है।
He’s great with numbers! pic.twitter.com/auv5M1stUS
— Elon Musk (@elonmusk) February 15, 2023
हाल के दिनों में एलन मस्क ने अपने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था, शायद उस अपने इस अजीबोगरीब ट्वीट के माध्यम से कहना चाह रहे हैं कि उन्होंने जिन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है, वे किसी काम के नहीं थे, और उनकी वजह से ही ट्विटर लगातार घाटे में चला गया। बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था। सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है। हालांकि लोग एलन मस्क के इस ट्वीट को मजाक के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन लगता है कि उन्होंने इसी बहाने अपने दिल की बात करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: ADR के जारी आंकड़ों में 2021-22 में बीजेपी को मिला सबसे ज़्यादा ‘दान’, बाकी काफी पीछे