Elon Musk net worth: स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है. मस्क 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं. इससे पहले आजतक कोई इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए इनसाइडर शेयर बिक्री और हाल के अमेरिकी चुनाव परिणामों के बाद मस्क को यह उपलब्धि हासिल हुई है. स्पेसएक्स की इनसाइडर ट्रेडिंग सेल्स की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 439.2 अरब डॉलर हो गई है.
ट्रंप की जीत के बाद मस्क को जबरदस्त फायदा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की नेटवर्थ में 175 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है. ट्रंप की जीत के बाद से टेस्ला के शेयर 75 फीसदी से ज्यादा ऊपर गए हैं.
2022 के अंत में मस्क की कुल संपत्ति में 200 अरब डॉलर के आस-पास थी. हालांकि पिछले महीने जब डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति चुने गए, उसके बाद से मस्क की कंपनियों को भारी लाभ हुआ.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला इंक के शेयरों में लगभग 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बाजार में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ड्राइवरलेस कारों के रोलआउट को सुव्यवस्थित करेंगे और टेस्ला के तिद्वंद्वियों की मदद करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टैक्स क्रेडिट को समाप्त कर देंगे.
बता दें कि बीते 5 नवंबर को एलन मस्क की संपत्ति 264 अरब डॉलर थी. एक महीने से कुछ ज्यादा समय में ही मस्क की संपत्ति 175 अरब डॉलर बढ़ गई। 1 जुलाई 2023 को एलन मस्क की कुल संपत्ति 126 अरब डॉलर थी. पिछले डेढ़ साल में मस्क की संपत्ति में 248 फीसदी का इजाफा हुआ है.