Elon Musk Childrens: दुनिया को बढ़ती आबादी की नसीहत देने वाले Elon Musk हैं 12 बच्चों के पिता, आखिर कितनी पत्नियां हैं Elon Musk की? नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Elon musk childrens

Elon Musk Childrens: टेस्ला और नयूरालिंक के CEO एलन मस्क लगातरा सुर्खियों में रहते हैं. अब बार फिर Elon Musk चर्चा में हैं. दरअसल, एलन मस्क एक बार फिर पिता (Elon Musk Child) बने हैं. एलन मस्क के अभी तक उनके 11 बच्चे थे. अब वे 12वीं बार पिता बने हैं. उनके इस बच्चे को उनकी कंपनी न्यूरालिंक की कर्मचारी शिवोन जिलीस ने जन्म दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ये बात अब तक सामने नहीं आई थी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि मस्क और जिलीस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

इलन मस्क अब 12 बच्चों के पिता बन चुके हैं. इनमें से 6 बच्चे पिछले 5 सालों में हुए हैं. 3 बच्चे उनकी पूर्व प्रेमिका ग्रिम्स से हैं और 3 बच्चे शिवोन जिलीस से, जिनमें से एक को अभी तक गुप्त रखा गया था. 2020 में ग्रिम्स से उनका एक बेटा हुआ था, जिसका असामान्य नाम X Æ A-Xii या X काफी सुर्खियों में रहा था. उनका दूसरा बच्चा, एक बेटी दिसंबर 2021 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुई थी. उसका नाम Y या एक्सा डार्क सिडेरियल मस्क है. उनका एक और बेटा, जिसका नाम टेक्नो माचानिकस या ताऊ है, उसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. सिर्फ ये पता चला था कि उनका एक बेटा है. 2021 में ही शिवोन जिलीस से उनके जुड़वा बच्चे हुए थे.
इलन मस्क के कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से पहली शादी से 6 और बच्चे हैं. उनके सबसे पहले पैदा हुए बेटे नेवादा अलेक्जेंडर का 10 हफ्ते की उम्र में ही निधन हो गया था. इसके बाद उनके जुड़वां बेटे हुए – जेवियर (जो ट्रांसजेंडर हैं) और डेमियन और फिर तीन बच्चे हुए – काई, सैक्सन और डेमियन. जेवियर ने 2022 में अपना नाम बदलकर मस्क सरनेम हटा लिया था. उन्होंने कहा था कि वो अपने पिता से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहते. 18 साल की उम्र के बाद जेवियर ने अपना लिंग बदलवा लिया.