Elephant Attack in Hazaribagh: हजारीबाग में हाथियों का उत्पात (Elephant attack in Hazaribagh) थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को एक हाथी ने कुम्हरटोली और खिरगांव काली मंदिर के समीप दो व्यक्तियों की जान ले ली है । वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। इससे इलाके में हलचल का माहौल है।(Elephant Attack in Hazaribagh) मृत व्यक्ति दामोदर साव व बाबू साव है । महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे रांची इलाज के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों के दल से बिछड़ कर एक अकेला हाथी खीरगांव के रास्ते शहर में प्रवेश किया और श्मशान काली के समीप खेत में काम कर रहे एक वृद्ध को उठाकर पटक दिया। उसके मरने के बाद हाथी आगे बढ़ा और कुम्हारटोली विद्या मंदिर में घुसकर वहां एक और व्यक्ति की जान ले ली, साथ ही एक महिला को भी घायल कर दिया। हाथी अभी भी वहां विद्यालय के पास में एक खेत में मौजूद है। लोग हाथी के डर से भयभीत हैं और सड़कों पर उतर आए हैं।
इधर, घटना को लेकर मुहल्लेवासियों ने खिरगांव मैलाटांड के निकट हजारीबाग चतरा रोड को जाम कर दिया है. दामोदर साव की मौत पर परिजनों ने खीरगांव मैलाटांड को जाम कर दिया है. घटना की सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी और कई पुलिस पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Dumka: सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ऐसे बची 5 लोगों की जान