रामनवमी में सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग सचेत, जारी की गाइडलाइन

एक तरफ झारखंड में धार्मिक जुलूसों के दौरान बिजली कटौती पर हाई कोर्ड से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की निगाहें है, इसको देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड भी सचेत हो गया है। निगम ने रामनवमी के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानियां बरतने की अपील भी की है और गाइडलाइन भी जारी की है। निगम ने कहा है कि रामनवमी के दौरान झंडा खड़ा करने, बसों और वाहनों के छत पर व्यक्तियों के बैठने और शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के उपायों का पालन किया जाए।

रामनवमी के दौरान सुरक्षा के लिए बिजली वितरण निगम ने जारी किया गाइडलाइन

  • रांचीः झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने रामनवमी के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानियां बरतने की अपील की है
  • निगम ने कहा है कि रामनवमी के दौरान झंडा खड़ा करने, बसों और वाहनों के छत पर व्यक्तियों के बैठने और शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के उपायों का पालन किया जाए।
  • झारखंड बिजली वितरण निगम ने जारी की गाइड लाइन
  • झंडा खड़ा करने के समय बिजली के तारों और उपकरणों का ध्यान रखें।
  • बसों और वाहनों के छत पर व्यक्तियों के बैठने से बचें।
  • शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के उपायों का पालन करें।
  • बिजली के तारों और उपकरणों को छूने या किसी डंडे से सम्पर्क करने की कोशिश न करें।

समस्या के दौरान इनसे करना है सम्पर्क

  • कंट्रोल रूम, कुसई कॉलोनी -9431135682
  • सुपरीटेंडिंग इंजीनियर रांची – 9431135662
  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, रांची सेंट्रल -9431135613
  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर डोरंडा -9431135608
  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, न्यू कैपिटल -9431135620
  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रांची ईस्ट -9431135614
  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रांची वेस्ट -9431135664
  • एक्जीक्यूटिव इंजीनियर खूंटी -9431135616

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: लखनऊ के ‘नवाबों’ की मुम्बई इंडियन्स पर 12 रनों की शाही जीत