न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
साल गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, उसके साथ बिजली की मांग ने नित नये रिकॉर्ड बना रही है। गर्मी के बढ़ते ही पूरे देश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को तो बिजली की डिमांड अपने चरम पर पहुंच गयी। देश में बिजली की ‘पीक आवर’ में मांग ने शुक्रवार को 207,111 मेगावाट के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “आज सुबह 14:50 बजे पूरे भारत में अधिकतम मांग 207,111 मेगावाट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।”
मंत्रालय ने यह भी बताया कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को बिजली की मांग 12.1 प्रतिशत बढ़कर 204.653 गीगावॉट हो गई थी जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह डिमांड 182.559 गीगावॉट थी।