बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा ‘बिजली का झटका’, 31 मार्च को नयी दरों की घोषणा!

झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण स्थगित की गयी बिजली दरों की बढ़ोतरी अब होने वाली है। मंगलवार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बिजली टैरिफ बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। इसके बाद 26 मार्च को राज्य विद्युत सलाहकार समिति की बैठक में टैरिफ पर सहमति ली जायेगी। सूत्रों ने बताया कि 31 मार्च को नये टैरिफ की घोषणा संभव है, जो एक अप्रैल 2025 से लागू हो जायेगी। मंगलवार की जनसुनवाई में नियामक आयोग के साथ-साथ जेबीवीएनएल के पदाधिकारी, चेंबर, विभिन्न औद्योगिक संगठन, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व आमलोग भी शामिल होंगे।

6.65 रुपये प्रति यूनिट से 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का है प्रस्ताव

जेबीवीएनएल ने झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है. जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है.

वहीं फिक्स्ड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव है. ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है. ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरों में 6.30 रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. फिक्स्ड चार्ज 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है.

डीएस एचटी यानी कि आवासीय कॉलोनी या अपार्टमेंट की बिजली दर भी 6.25 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 9.50 रुपये करने का प्रस्ताव है. फिक्सड चार्ज भी 150 से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव है.

वहीं एनडीएस श्रेणी के कॉमर्शियल उपभोक्ताओं की दर में भी लगभग 4.90 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव है. वर्तमान दर 6.10 रुपये प्रति यूनिट है जिसे बढ़ाकर 11 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: DC vs LSG: जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल के हौसले सातवें आसमान पर, कह दिया- मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा