बिहार की 5 सीटों पर होगा चुनाव, सबसे हॉट सीट है लालू का गढ़ सारण, देखिए क्या कहता है समीकरण

bihar loksabha, bihar lok sabha

18वें लोकसभा का चुनावी सफर अब पांचवें चरण के चुनाव तक आ पहुंच गया है. बिहार में पांचवें चरण में पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सीतामढ़ी, सारण,मधुबनी, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की सीटों पर आज चुनाव प्रचार भी समाप्त हो रहा है. इन पांच सीटों पर सबसे ज्यादा केंद्र का बिंदु रहा वह सारण लोकसभा है जो लालू प्रसाद यादव का पुराना किला भी कहा जाता है. यहां से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है. जबकि चार बार के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को करी टक्कर दे रही हैं. सारण में प्रधानमंत्री से लेकर कई दीगज्जो ने चुनाव प्रचार किया है तो अंत समय में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सारण में चुनावी सभा करनी पड़ी है.

लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और सारण में ही कैंप किए हुए हैं. दूसरा सीट हाजीपुर है जहां से स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में खड़े हैं उन्हें राजद के शिवचंद्र राम चुनावी मैदान मे करी टक्कर दे रहे हैं. सीता की नगरी सीतामढ़ी में भी चुनावी टक्कर देखने को मिल रही है यहां से विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें चुनौती देने के लिए राजद की ओर से अर्जुन राय मैदान संभाले हुए हैं. मधुबनी सीट जहां से 4 बार सांसद रहे हुकुमदेव नारायण के बेटे अशोक यादव चुनावी मैदान में है तो उनके सामने राजद ने अली असरफ फातिमा को चुनावी मैदान में उतारा है. वही मुजफ्फरपुर में बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बदल राज भूषण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पर कांग्रेस ने बीजेपी से सांसद रहे अजय निषाद को अपने पाले में लेकर उन्हें मुजफ्फरपुर से चुनावी मैदान में हैं

चुनावी मैदान में परिवारवाद एक बड़ा मुद्दा रहा है और पांचवें चरण में तीन बड़े दिग्गज नेताओं के सुपुत्र और सुपुत्री चुनावी मैदान में है. सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान हाजीपुर से और बीजेपी के पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव मधुबनी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को JMM ने निकाला बाहर, जारी किया पत्र