झारखंड समेत चार राज्यों की चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी, 20 अगस्त तक करवा लें अपना वोटर लिस्ट अपडेट

Elections in four states including Jharkhand, voter list has to be updated by August 20

लोकसभा चुनाव समाप्त करने के बाद निर्वाचन आयोग चार राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गया। झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उसको लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। निर्वाचन आयोग ने इन चारों राज्यों को निर्देश जारी कर 20 अगस्त तक वोटर लिस्ट को अपडेट करने को कह दिया है। वोटर्स डेटा अपडेशन के बाद चुनाव आयोग इन राज्यों में चुनाव कराने की अगली तैयारियों में जुट जायेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में इसी साल सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ड्राफ्ट नामावली 25 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। मतदाताओं के पास 9 अगस्त तक दावे और आपत्तियां दर्ज करने का मौका होगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त तक किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों के स्थानों को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए स्पेशल समरी रिविजन एक्सरसाइज 25 जून से शुरू होगी। मतदाता सूची को 1 जुलाई की कट-ऑफ तारीख के साथ अपडेट किया जाएगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: लैंड स्कैम में ईडी रांची के कांके रोड में कर रही छापेमारी, शेखर कुशवाहा से जुड़ा है मामला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *