सरकार बदलने का नहीं, भारखंड का भविष्य गढ़ने के लिए चुनाव – अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झारखंड आने से एक दिन पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर झारखंड में आकर भाजपा और एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की। अमित शाह पलामू और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के पक्ष में विजय संकल्प सभाएं कीं। अपने सम्बोधन में उन्होंने कांग्रेस, झामुमो एवं राजद समर्थित गठबंधन की सरकार पर जमकर प्रहार किया।

बांग्लादेशी घुसपैठ को बताया इंडी गठबंधन की देन

अमित शाह ने कहा कांग्रेस, झामुमो, राजद की सरकार वोट बैंक के लिए सीमापार से घुसपैठ करवा रही है। जिससे यहां के युवाओं की नौकरी खतरे में है। भाजपा की सरकार बनने के बाद सरहद पार से परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार के समर्थन के कारण हो रही घुसपैठ आदिवासी की डेमोग्राफी बदल रही है। घुसपैठिये यहां की युवतियों से शादी कर रहे हैं और उनकी भूमि हड़प रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इस घुसपैठ को रोकने का दम केवल बीजेपी में है।

अमित शाह ने यूपीए और एनडीए सरकार में अंतर बतलाया

अमित शाह ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी सरहद पार से आतंकी आते थे, यहां धमाके करते थे। लेकिन मोदी की बनी और पाकिस्तान से उरी और पुलवामा अटैक के हुआ तो सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारा गया। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह सरकार की 2014 में विदाई हुई तब भारत अर्थ तंत्र के मामले में 11 नंबर पर था। मोदी की सरकार के आने के बाद आज भारत पांचवें नंबर पर आ गया है। 2027 में हमसे हिसाब मांगना तीसरे नम्बर पर भारत होगा।

हेमंत सोरेन के 1.36 लाख का हिसाब मांगने का दिया जवाब

झारखंड के मुख्यंत्री हर मंच पर केन्द्र सरकार से अपने बकाये 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपयों की मांग करते हैं। अमित शाह ने उसका भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक जेएमएम और कांग्रेस की सरकार केन्द्र में ही तो थी। 2004 से 2014 तक झारखंड को केंद्र की यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि 2014 से 2024 तक देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 3 लाख 90 हजार करोड़ दिए हैं। शाह ने कहा कि मोदी ने तो झारखंड को बहुत कुछ दिया, हम हेमंत सोरेन से हिसाब मांगते हैं कि झारखंड के विकास के लिए उन्होंने क्या किया। झारखंड में चुनाव सरकार बदलने के लिए नहीं हो रहा है, झराखंड का भविष्य बदलने का यह चुनाव है।

हजारीबाग को एयरपोर्ट देने का वादा

अमित शाह ने मंच से हजारीबाग को एयरपोर्ट देने का वादा किया। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि हम हजारीबाग को एयरपोर्ट देने की बात कह रहे थे, लेकिन हमें जमीन नहीं दिलायी गयी। हमारी सरकार बनने दीजिए, हजारीबाग के एयरपोर्ट का 90 दिनों में भूमिपूजन होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की बड़ी दबिश, सीएम हेमंत के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के कई ठिकानों को खंगाला