चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 6 राज्य समेत झारखंड के गृह सचिव हटाए गए

Home secretary, election commission

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन 6 राज्य समेत झारखंड के गृह सचिव हटाए गए. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने हटाया है.

चुनाव आयोग का कहना है यह एक्शन चुनावों में समान अवसर सुनिश्चित कराने के लिए लिया गया है. चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से कड़ा संदेश जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन समान स्तर पर किया जाएगा.

बता दें कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को 2016 में सूबे के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सक्रिय चुनाव ड्यूटी से हटा दिया था. इसके साथ ही बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ ही अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटा दिया गया है. इसके साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के जीएडी सचिव को भी हटा दिया गया है.

 

खबर अपडेट हो रही है…