Chhavi Ranjan: ED के छापे/कार्रवाई के बाद चुनाव आयोग ने आईएएस छवि रंजन (IAS Chhavi Ranjan) को कर्नाटक चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया। आईएस संजीव कुमार को सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में छवि रंजन की जगह लेंगे।
इसे भी पढें: जनमुद्दों को उठाया, तो नोटिस भेज दिया गया – Deepak Prakash