समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

NCP, TMC, CPI से राष्ट्रीय पार्टी का स्टेटस छिना, AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

AAP National Party

AAP National Party: निर्वाचन आयोग ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों और दो क्षेत्रीय पार्टियों से दर्जा वापस लिया है. वहीं एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है.

इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) से आंध्र प्रदेश में और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से UP में क्षेत्रीय दल का दर्जा वापस लिया है.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को यह दर्जा मिलने पर पार्टी नेताओं ने खुशी और शुभकामनाओं के ट्वीट किए. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.

आपको बता दें कि 2016 में चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी के नियमों में कुछ बदलाव किए थे। लेकिन, अब राष्ट्रीय पार्टी की समीक्षा को 5 के बजाय 10 साल में होने का नियम बना हुआ है। वही, नियम अनुसार राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए उसके उम्मीदवारों को देश की कम से कम चार प्रदेशों में आपकी पार्टी का 6% से ज्यादा मत आपके पक्ष में होना चाहिए। वहीं, लोअर हाउस में उस पार्टी का कम से कम 4 सांसद प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

अगर पार्टी ने राष्ट्रीय दर्जा खोया तो….एक चिन्ह से नहीं लड़ सकती 

वही बता दें कि चुनाव आयोग को यह समीक्षा 2019 में ही करनी थी जिसमें टीएमसी, सीपीआई और एनसीपी के राष्ट्रीय दल शामिल हैं। वहीं, चुनाव चिन्ह के आदेश 1968 के अंदर आप अपने राष्ट्रीय दल के दर्जे को अगर को दे तो आप अपनी पार्टी को देश के किसी भी प्रदेश में एक ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव नही लड़वा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – LSG vs RCB IPL 2023: आखिरी ओवर्स की कहानी जिसमें लखनऊ ने मारी बाजी, निकोलस पूरन ने बनाया सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

Related posts

टाटा मोटर्स कर्मी की बेटी श्रेया चटर्जी को मॉर्गन स्टेनली ने दिया 25.3 लाख का पैकेज

Pramod Kumar

देश के 90% मुसलमान कनवर्टेड, ये लंदन या अमेरिका से थोड़े आए हैं…, बोले मंत्री Ashok Chaudhary

Manoj Singh

T20 International Cricket Match: खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी, 2023 में रांची करेगी T20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी!

Manoj Singh