Eid 2024: झारखंड-बिहार समेत पूरे देश में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, एक-दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

Eid 2024

Eid 2024: भारत में आज ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं. इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं.

बात करें बिहार की तो पटना समेत सभी जिलों में ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. वहीं पुलिस-प्रशासन की ओर से ईद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Kalpana Soren के लिए Champai Soren छोड़ेंगे मुख्यमंत्री पद की कुर्सी? Nishikant Dubey का बड़ा दावा

Eid 2024