झारखंड के इंटर और डिग्री कॉलेज का अनुदान बढ़ाने को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) को जान से मारने की धमकी(death threat) दी गयी है. उनके बोकारो स्थित आवास पर बुधवार को एक पत्र भेजा गया, जिसमें उन्हें धमकी दी गयी है. पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने इंटर व डिग्री कॉलेजों का अनुदान बढ़ाने एवं 1932 के खतियान संबंधी बात नहीं करने की धमकी दी है. पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के लोग काॅलेजों में काम करते हैं.
पुलिस गश्त बढ़ी
पत्र में राज्य के कई डिग्री कॉलेजों का नाम भी लिखा गया है. पत्र में शिबू सोरेन (shibu soren) व सीएम हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) के नाम का भी जिक्र किया गया है. शिक्षा मंत्री के आवास पर यह पत्र पिछले दो दिनों से आ रहा है. तीन पन्नों के ये पत्र अलग-अलग दिनों भेजे गए हैं . लिखनेवाले ने फारवर्ड ग्रुप बिहार, यूपी, एमपी लिखा है.
ये भी पढ़ें : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, देवघर रोपवे हादसे और रांची हिंसा पर मांगा जवाब