Edible Oil Gets Cheaper: खाने के तेल की कीमतें घटाने के लिए सरकार एक बार फिर बड़ा कदम उठाने जा रही है. खाद्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को खाद्य तेल कंपनियों की बैठक में खाने के तेल की कीमतों में कमी आने की उम्मीद बढ़ गई है. बैठक में सभी तेल कंपनियों की मौजूदगी रहीं. इस दौरान खाने के तेल के दाम में और कम करने को लेकर चर्चा हुई.
MRP में बदलाव करने का निर्देश दिया गया
बैठक में सरकार ने कंपनियों को MRP में बदलाव करने का निर्देश दिया. फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन विभाग के मुताबिक आने वाले समय में अभी कीमत में और कटौती की जा सकती है. सरकार का अनुमान 20 रुपये प्रति लीटर तक मूल्य घटाने का है.
कंपनियों ने दिया जल्द कदम उठाने का आश्वासन
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमत घटने के बाद घरेलू बाजार में भी दाम कम होने की उम्मीद है. कंपनियां इस ओर जल्द से जल्द कदम उठाएंगी.
इस वजह से आई कीमत में गिरावट
तेल की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर तक कम होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, सरकार ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि कुछ देशों ने खाने के तेल के निर्यात पर रोक लगाई थी. इससे उनके यहां ज्यादा स्टॉक हो गया था. रोक हटाने पर तेल बाजार में आया तो कीमत में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें : LPG cylinder price hike: फिर पड़ी महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर के बढ़ गए दाम, देखिए नया रेट