Pooja Singhal ED : प्रवर्तन निदेशालय (ED) निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ एक अहम गवाह की गवाही फिर लेने जा रही है। खूंटी के मनरेगा मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभयनंद अम्बष्ट एक अहम गवाह हैं। अभयनंद की दोबारा गवाही के लिए ईडी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे स्वीकार कर ली गयी है। दरअसल अभयनंद अम्बष्ट खूंटी जिला के तत्कालीन पदाधिकारी थे। इसलिए मनरेगा घोटाले के इस केस उनकी गवाही काफी अहम मानी जा रही है। ईडी की ओर से उनकी गवाही कोर्ट के समक्ष दर्ज करवाई गई थी, लेकिन ईडी आग्रह किया था कि अभयनंद की गवाही दोबारा करवायी जाने की अनुमति दी जाए। बता दें कि खूंटी जिले के मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई, 2022 को गिरफ्तार किया था। इस केस में उनके पति अभिषेक झा भी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें बेल मिली हुई है।
इडी ने मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में सिंघल से जुड़े ठिकानों पर 11 मई 2022 को छापे मारे थे, जिसके बाद से वह हिरासत में हैं. यह मामला ग्रामीण रोजगार के लिए केंद्र की मनरेगा के कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. इडी ने झारखंड के खनन विभाग की पूर्व सचिव पूजा सिंघल पर मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है और कहा है कि उसकी टीम ने छापेमारी कर अवैध खनन से जुड़ी 36 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की है. सिंघल के अलावा इडी ने उनके व्यवसायी पति, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य के खिलाफ भी मनी लाउंड्रिंग की जांच के तहत छापा मारा था. गिरफ्तारी के बाद सिंघल को निलंबित कर दिया गया था.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में रेड डालने गई ED टीम पर सैकड़ों लोगों ने किया हमला, वाहनों में की तोड़फोड़, दो घायल
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जामा विधायक सीता सोरेन ने सीबीआई कोर्ट में जमा किया पासपोर्ट, हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा है मामला
Pooja Singhal ED