टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से मनी लॉन्ड्रिंग सम्बधी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पांच दिनों की रिमांड मिल गयी है। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को आलमगीर आलम की ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड की इजाजत मांगी थी। ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका के 7 दिनों की रिमांड के अनुरोध पर कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड पर अपनी सहमति दी। बता दें कि अपने सहयोगियों पीएस संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम के ठिकानों से 35 करोड़ से अधिक के कैश मिलने के बाद ईडी ने आलमगीर आलम से दो दिनों की लंबी पूछताछ की थी। उसके बाद उनके जवाबों से असंतुष्ट होने पर उन्हें गिरफ्तार किया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन को तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरायी जमानत की याचिका