Jharkhand: आलमगीर आलम से ईडी पांच दिन और करेगा पूछताछ, पीएमएलए कोर्ट से मिली इजाजत

ED will question Alamgir Alam for five more days, permission granted by court

टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से मनी लॉन्ड्रिंग सम्बधी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पांच दिनों की रिमांड मिल गयी है। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को आलमगीर आलम की ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA की स्पेशल कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड की इजाजत मांगी थी।  ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका के 7 दिनों की रिमांड के अनुरोध पर कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड पर अपनी सहमति दी। बता दें कि अपने सहयोगियों पीएस संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम के ठिकानों से 35 करोड़ से अधिक के कैश मिलने के बाद ईडी ने आलमगीर आलम से दो दिनों की लंबी पूछताछ की थी। उसके बाद उनके जवाबों से असंतुष्ट होने पर उन्हें गिरफ्तार किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन को तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरायी जमानत की याचिका