न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस झारखंड-बिहार
लैंड फॉर जॉब्स केस में देशभर में ED ने जो छापेमारी की उसमें एजेंसी को क्या-क्या मिला, उसने Tweet कर इसकी जानकारी दी है। ईडी ने बताया कि उसने देशभर में लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर 22 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें उसने 1.21 करोड़ रुपये कैस बरामद किया, साथ ही 1900 यूएस डॉलर भी उसके हाथ लगे हैं। इसके अलावा छापेमारी में करीब 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के जेवर मिले हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी ने बताया कि जब्त सोने के जेवरों की कीमत का आकलन नहीं किया जा सका है, फिर भी उसकी कीमत करीब 5.51 करोड़ रुपये होगी।
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबियों के दिल्ली-एनसीआर सहित बिहार के कई ठिकानों में छापेमारी की। लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के परिसर में भी ईडी ने छापेमारी की है।
ED conducted searches at 24 locations in the Railways Land for Job Scam, resulting in recovery of unaccounted cash of Rs 1 Crore, foreign currency including US$ 1900, 540 gms gold bullion and more than 1.5 kg of gold jewellery.
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
Searches resulted in detection of Proceeds of Crime amounting to Rs 600 Crore approximately at this point of time .
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
ED has arrested Vinay Vivek Aranha, partner in Rosary Education Group, Pune on 10.03.2023, under the provisions of PMLA, and the Hon’ble Court has granted his custody to ED till 20.03.2023 in bank fraud case.
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
ED has conducted searches and survey at 15 locations in Nagpur & Mumbai in relation to the investment fraud by Pankaj Mehadia, Lokesh & Kathik Jain. Unaccounted jewellery worth Rs 5.51 Crore and cash of 1.21 Crore has been seized. Further investigation is going on. pic.twitter.com/HS4AUaMh1t
— ED (@dir_ed) March 6, 2023
यह भी पढ़ें: झारखंड कैडर के 10 आईपीएस को मिली प्रोन्नति, मिला नया वेतनमान