सुपरकॉप के नाम से विख्यात बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना रुख टेढ़ा कर लिया है। देशभर में ख्याति बटोरने के बाद भी अमित लोढ़ा आय से अधिक सम्पत्ति के केस का सामना कर रहे हैं। उसी को हवाला बनाते हुए अब ईडी उन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, अमित लोढ़ा के खिलाफ ईडी ने कुछ दिनों पहले ईसीआईआर दर्ज कर ली है। अमित लोढ़ा पर आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरुपयोग करने और अनैतिक गतिविधियों से धन कमाने के आरोप का केस चल रहा है और अब उसमें ईडी की भी इंट्री होने वाली है।
बिहार कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) में आईजी के पद पर तैनात हैं। आय से अधिक संपत्ति का उन पर केस विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने 7 दिसंबर 2022 को दर्ज किया था। उन पर पीसी एक्ट 1998 की धारा 13(1) (B) ,13(2) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसी को आधार बनते हुए ईडी ने इनके खिलाफ अपने यहां ईसीआईआर दर्ज की है।
बता दें कि अमित लोढ़ा देशभर में चर्चा उस वक्त चर्चा में आये जब उनकी किताब ‘बिहार डायरी’ से प्रेरणा लेकर ‘खाकी’ नामक वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयी थी और उसने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Paralympics में भारतीय खिलाड़ियों का धमाल जारी, निषाद कुमार ने दिलाया 7वां पदक, प्रीति का डबल धमाका