जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद उसके आवास से मिले एक करोड़ रुपये और 100 से अधिक कारतूस के बाद ईडी ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने कमलेश को 29 जून को पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कमलेश पर कार्रवाई की थी। शेखर ने जमीन कारोबार और कांके रोड स्थित फ्लैटों की खरीद-बिक्री में कमलेश की संलिप्तता स्वीकार की थी। उसके बाद ईडी ने उसके यहां से जरूरी कागजात, नकदी और गोलियां बरामद की थी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 96,000 करोड़ की 5G स्पेक्ट्रम की दूसरी नीलामी शुरू, शेयर मार्केट पर भी नीलामी का असर