Vinod Singh के घर पर चल रही रेड के बाद, ED ने रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट को किया सील

आर्किटेक्ट विनोद कुमार के ठिकानों पर सुभास ही ED की ताबड़तोड़ रेड सहल रही है, लगभग 14 घंटों से छापेमारी जारी है। इसके साथ ED ने Vinod Kumar के रांची के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसलटेंट (Grid Consultant) की दुकान को सील कर दिया है।

बता दें कि वुधवार की सुबह से ही vinod singh के रातू रोड और पिस्का मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है और जहां कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की खबर के बाद एक प्रिंटर भी मंगवाया गया था।

झारखंड में लगभग 12 ठिकानों पर ED की रेड अभी भी जारी है और सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि इन जगहों पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कहीं पर तो लाखों नकद बरामद हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: ED की रेड में साहिबगंज DC के घर से बरामद हुए 9 mm के 14 राउंड गोली