प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने रांची के बड़गाई जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 6 लोगों की ईडी रिमांड फिर बढ़ा दी है। इसके साथ ही विशेष कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 30 मई निर्धारित कर दी है। बता दें कि इस घोटाले में चर्चित चेहरों समेत 13 लोग जेल की सलाखों के पीछे कैद हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत को बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी ईसीआईआर संख्या आरएनजेडओ/25/23 के तहत की गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आज से आलमगीर आलम पर होगी ईडी के सवालों की बौछार, 6 दिनों की मिली है रिमांड