झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने वाले हैं। दोनों राज्यों में 13 नवम्बर को मतदान है। दोनों राज्यों में मतदान से ठीक पहले पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) घुसपैठ को लेकर 17 स्थानों पर छापेमारी की है। बता दें कि जहां झारखंड की 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है, वहीं पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव इसी दिन है।
ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की गयी 17 ठिकानों पर छापेमारी के बारे में ईडी सूत्रों ने बताया कि झारखंड में रांची और पाकुड़ और पश्चिम बंगाल के 24 परगना एवं कोलकाता में छापेमारी की जा रही है। ईडी की टीम मंगलवार सुबह से रांची के बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन, आश्वी डायग्नोसिस सहित छह ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
मामले में जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार यह एक महिला की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। सूत्रों के अनुसार, महिला काम की तलाश में दलालों की मदद से भारत-बांग्लादेश सीमा पार से देश में घुस आयी थी। शिकायत दर्ज कराने वाली महिला एक संस्थान से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची थी। महिला के पास नकली आधार कार्ड भी पाया गया था। इसके बाद सितंबर में, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया, ताकि झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ और तस्करी की जांच की जा सके।
बता दें कि झारखंड में पहले चरण का चुनाव प्रचार भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चल रहा है। इन चुनाव प्रचारों में एनडीए के लिए जनसभाएं कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी नेता बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को बांग्लादेशी घुसपैठ और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों को लेकर एनआईए की टीम ने भी 6 राज्यों में दबिश दी थी। एजेंसी की यह कार्रवाई बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अल-कायदा आतंकवादी संगठन के समर्थन में की गई गतिविधियों से जुड़ी हैं, जो भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहे थे। एनआईए ने यह छापेमारी जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, त्रिपुरा और असम जैसे राज्यों में 9 स्थानों पर की। इन व्यक्तियों पर अल-कायदा के आतंकवादियों की गतिविधियों को समर्थन देने और फंडिंग करने का आरोप है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को जिद पड़ेगी भारी, नहीं माना तो चैम्पियनशिप ट्रॉफी जायेगा दक्षिण अफ्रीका