समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रामगढ़

ईडी की इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर दूसरे दिन भी चल रही छापेमारी, सम्पत्ति सीज करने की तैयारी

ED raids on Engineer Virendra Ram's premises for the second day

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। ईडी की आज की कार्रवाई में इंजीनियर की सम्पत्ति को सीज करने की प्रक्रिया चल रही है। खबर है कि ईडी की टीम ने अशोकनगर स्थित उनके आवास पर खड़ी फॉर्च्यूनर कार को सीज कर लिया है। इसके साथ ईडी उनकी दूसरी चल और अचल संपत्ति सीज करने की तैयारी कर रही है।  बता दें, वीरेंद्र राम और उनके सहयोगी आलोक रंजन फिलहाल ईडी की हिरासत में है। ईडी के वीरेंद्र राम और उनके कई रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की मंगलवार सुबह पांच बजे से शुरू की गयी छापेमारी बुधवार को भी जारी है। सूत्रों के अनुसान पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई बड़े व्यक्तियों से संबंधों का खुलासा किया है।

ईडी के हाथ लगी है कई अहम जानकारी

सूत्रों के अनुसार ईडी को छापेमारी में वीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिली है, अनुमान है इस पेन ड्राइव में कई ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सुबूत हैं। अगर ऐसा है तो वीरेंद्र राम से संबंध रखने वाले  ये बड़े नाम ईडी की रडार पर आ सकते हैं।

मंगलवार को वीरेंद्र रां के 24 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

ईडी ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान वीरेंद्र राम के जरिये बनायी गयी कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला। छापामारी के दौरान 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात और करीब 30 लाख रुपये नकद मिले थे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: अभी से ही सताने लगी है गर्मी, अभी और चढ़ेगा तापमान, बारिश के भी आसार नहीं

Related posts

Ranbir Vaani Hot Photos: फिल्म Shamshera की रिलीज से पहले रणबीर-वाणी हुए बोल्ड, बोले फैन्स- ‘ओह माई मैन, बहुत ही हॉट’

Manoj Singh

Darubaaz Daroga!’अभी तो हाथ में जाम है…तौबा कितना काम है…,’ बिहार में दारोगा ने उड़ाई शराबबंदी कानून की धज्जियां, सस्पेंड

Manoj Singh