IAS Sanjeev Hans के ठिकानों पर ED की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

IAS Sanjeev Hans ED

IAS Sanjeev Hans ED: IAS संजीव हंस लगातार फंसते जा रहे हैं. अभी तक उनके करीबियों पर ED की नजर थी. लेकिन आज IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED ने रेड की है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले भी ED ने उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. इस बार संजीव हंस और उनके परिवार के लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जानकी के मुताबिक पटना के 2 और दिल्ली के 3 ठिकानों पर ये रेड चल रही है.

ये भी पढ़ें: उमाकांत रजक ने AJSU से दिया इस्तीफा, आज JMM में हो सकते हैं शामिल, चंदनकियारी से लड़ेंगे चुनाव!

IAS Sanjeev Hans ED