सीएम के प्रेस सलाहकार Abhishek Prasad Pintu के घर पर चल रही ED की रेड हुई खत्म, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की सूचना

झारखंड की एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू (Abhishek Prasad Pintu) के घर पर जो ED की रेड सुबह 6बजे से चल रही थी वो अब समाप्त हो गई है और ED के अघिकारी उनके आवास से निकल चुके हैं।
16 घंटे चले इस रेड में ED के अधिकारियों को कुछ अहम दस्तावेज और कागजात प्राप्त हुए हैं।

 

इसे भी पढें: ED की रेड में साहिबगंज DC के घर से बरामद हुए 9 mm के 14 राउंड गोली