ED ने कई मामलों के सिलसिले में बड़कागांव विधायक (कांग्रेस) अंबा प्रसाद के रांची स्थित आवास सहित उनके ठिकानों पर तलाशी की है। 17 जगहों पर तलाशी करने की सूचना मिल रही है. कुछ कागज भी और ट्रांसफ़र पोस्टिंग से जुड़ा पैरवी का चैट भी.
रांची के बिरसा चौक के पास हजारीबाग सदर के सीओ शशिभूषण सिंह के घर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।
साथ ही हजारीबाग में भी छापेमारी की गई है। जिसमें विधायक अंबा प्रसाद के साथ-साथ उनके करीबी रिश्तेदारों के ठिकाने शामिल है। इसमें चाचा धीरेंद्र साव, करीबी राजेन्द्र साव और राजू साव के छह ठिकाने शामिल हैं।
खबर अपडेट हो रही है…