ED Raid Jamshedpur: जमीन घोटाले मामले में एक बार फिर से राज्य में रांची और जमशेदपुर में ईडी छापेमारी कर रही है. बुधवार के अहले सुबह ईडी की कई टीम छापेमारी करने के लिए निकली है. रांची और सरायकेला के पूर्व डीसी छवि रंजन के दो दोस्त और ठेकेदार पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है. जमशेदपुर के रहने वाला जुगसलाई निवासी श्याम सिंह और बिस्टुपुर निवासी रवि सिंह भाटिया के आवास और दुकान पर ईडी की छापेमारी शुरु हो गई है.
रवि सिंह भाटिया के आवास पर 8 सदस्यीय टीम और जुगसलाई निवासी श्याम सिंह के आवास पर 10 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि जमीन घोटाला के मामले में आईएसएस छवि रंजन को ईडी ने पूछताछ की. उधर पूछताछ के बाद ईडी ने उनके रिश्तेदार ठेकेदार और दोस्त के यहां दबिश दी है.
श्याम सिंह भाटिया और रवि सिंह भाटिया हैं छवि रंजन के करीबी
जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर (ED Raid Jamshedpur) में आइएएस छवि रंजन के बेहद करीबी के यहां छापेमारी की जा रही है. जमशेदपुर में जुगसलाई गौशाला के समीप स्थित जैन मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी श्याम सिंह भाटिया, बिष्टपुर कांट्रेक्टर एरिया बेगुनिया टावर निवासी रवि सिंह भाटिया के यहां ईडी छापा मार रही है. इनके यहां जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. ED ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें : जमीन घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी, ठेकेदार बिपिन सिंह के मोरहाबादी आवास को ED ने किया सील