ED Raid Izhar Ansari: हजारीबाग और झारखंड के जाने-माने कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के यहां सुबह 7:00 से ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। दो इनोवा कर में सवार होकर लगभग 8 सदस्य टीम रांची से हजारीबाग पहुंची जहां पर हजारीबाग शहर के पग मिल स्थित आलीशान मकान में ईडी की कार्रवाई चल रही है। बताते चले कि कोयला वैसा ही इजहार अंसारी के यहां यह दूसरी बार ईडी की कार्रवाई चल रही है। पिछले वर्ष 3 मार्च को एड के कार्रवाई इजहार अंसारी के यहां की गई थी दूसरी बार 16 जनवरी को यह कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब हो बीते दिनों, ED ने CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत 9 करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने कई लोगों को समन जारी किया था और उनसे पूछताछ चल रही है।
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के आठवें समन पर जवाब देते हुए 20 जनवरी को पूछताछ के लिए CM आवास ही बुलाया है। गौरतलब हो इससे पहले के 7 समन पर सोरेन हाजिर नहीं हुए थे।
ये भी पढ़ें: सीएम Hemant Soren ने ED को दिया समय, कहा- 20 जनवरी को सीएम आवास आकर बयान दर्ज कर सकती है ED
ED Raid Izhar Ansari