झारखंड में प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों की वसूली के मामले में ईडी की छापेमारी मंगलवार सुबह से रांची सीओ और धनबाद डीटीओ के ठिकानों पर चल रही है। धनबाद डीटीओ के ठिकानों से कैश मिलने की भी खबर आ रही है।
किस मामले को लेकर ईडी कर रहा कार्रवाई
पिछले दिनों खबर आयी थी कि इन अधिकारियों ने ईडी का भय दिखाकर और जांच से बचाने का भ्रम पैदा कर करोड़ों रुपयों की वसूली की थी। बताया जा रहा है कि रांची जिले के कई सीओ और जमीन कारोबारियों के नाम ईडी की सूची में हैं। इसके बावजूद उनलोगों से करोड़ों की वसूली ईडी को मैनेज करने के नाम पर हुई है। यह वसूरी करीब 7 करोड़ की हुई है। इसी मामले को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Assembly Elections: हरियाणा में उल्टा होता दिख रहा एग्जिट पोल‘, JK का रुझान NC+ के पक्ष में