समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राँची

Jharkhand: ED की छापेमारी, ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के रांची सहित 24 ठिकानों पर दबिश

image source : social media

(ED Raid in Jharkhand) रांची: ईडी (ED Raid)ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (virendra ram) के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (ED raid) की है. जानकारी के मुताबिक  रांची के अशोकनगर, सिरसा, सिवान, जमशेदपुर और दिल्ली स्थित वीरेंद्र राम के ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने रेड की है. गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साल 2019 में जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के घर पर छापामारी की थी, इस दौरान राम के घर से 2.45 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे. इसी मामले को लेकर ईडी ने वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मंगलवार से छापेमारी शुरू की है.

कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी 

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने छापेमारी की है. यह 24 ठिकाने देश की राजधानी दिल्ली, झारखंड की राजधानी रांची के साथ-साथ जमशेदपुर हिसार और सिवान में स्थित है. ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सरकार के काफी चहेते माने जाते हैं. उनके यहां ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पास बेनामी संपत्ति है. जमशेदपुर के शिव गंगा अपार्टमेंट और मानगो के वसुंधरा स्टेट में भी उनका एक-एक फ्लैट है. इसके अलावा जमशेदपुर के ही ग्रीन वाटिका में उनके दो डुप्लेक्स हैं. पटना, दिल्ली जैसे शहरों में भी उनकी कई संपत्तियां हैं जो बेनामी है. हाउसिंग बोर्ड में रहते हुए भी वीरेंद्र राम पर कई तरह की अनियमितता के आरोप लगे थे. इसके बावजूद वह सरकार के चहेते बने रहे और प्रमुख पदों पर विराजमान रहे.

साल 2019 में हुई थी रेड

ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य प्रभारी अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम को पद से हटाने जाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई है. साल 2019 में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरेंद्र राम के जमशेदपुर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी इस छापेमारी में 2.45 करोड़ रुपये नगद मिले थे. जांच में यह बात सामने आई थी कि बरामद पैसे वीरेंद्र राम के द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति थी.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद लोगों को मिला वनपट्टा, डुमरिया पंचायत के बाबूलाल मरांडी ने किया था आग्रह

 

Related posts

Fire in Mumbai:  ‘अविघ्न’ में विघ्न, 60 मंजिली इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए कूदे व्यक्ति की मौत

Pramod Kumar

Mahashivratri alert in ranchi: महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

Manoj Singh

आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद: महिलाएं अब पैसे डिब्बे में नहीं, बैंक में रखती हैं – पीएम

Pramod Kumar