ED Raid in Jharkhand: रांची: झारखंड में राजधानी रांची के साथ साथ पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग जिला में ईडी द्वारा रेड (ED raid in jharkhand) की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल और वीरेंद्र राम के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इस कार्रवाई में हजारीबाग के इजहार अंसारी के यहां से साढ़े तीन करोड़ कैश रकम बरामद की गयी है.

शुक्रवार को ईडी की टीम झारखंड के चार जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पूजा सिंघल के एक करीबी झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. पूजा सिंघल के कार्यकाल में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के साथ मिलकर अवैध कमाई की थी .
ये भी पढ़ें : Jharkhand: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के ‘संरक्षण प्राप्त’ ठिकेदार के ठिकानों पर ED मार रहा छापा