Ed Raid in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई दूसरे भी जारी है। रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई (Ed Raid in Chhattisgarh) जारी है। शराब के कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी दबिश देकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायपुर महापौर एजाज ढेबर, अनवर ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, विनोद बिहारी के ठिकानों में ईडी ने दबिश दी है। यहां सुरक्षा बलों के साथ ईडी के अफसर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इनमे बलदेव भाटिया और एजाज ढेबर के तार झारखंड राज्य में शराब कारोबार से जुड़े हैं। राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब बेचने के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किया गया था। राज्य में खुदरा शराब की दुकानों के जरिए विदेशी शराब उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी का चयन किया गया था। लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी तय लक्ष्य के मुताबिक शराब नहीं बेच पायी, जिससे राजस्व का लक्ष्य अधूरा रहा गया। राज्य में उत्पाद नीति को लेकर नियुक्त कंसलटेंट छतीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को अब हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल को बंद रहेगा संताल परगना, छात्र समन्वय समिति का ऐलान
Ed Raid in Chhattisgarh