Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार की सुबह से डोरंडा में छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी डोरंडा में अभिषेक प्रसाद पिंटू (Abhishek Prasad Pintu) के प्राइवेट पर्सनल सेकेरेट्री (PPS) के ठिकाने पर हो रही है. दो वाहनों पर सवार होकर पहुंची ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि (पीपीएस) उदय कुमार (Uday Kumar) के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढें: IAS Chhavi Ranjan: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की ईडी ऑफिस में पेशी, पूछताछ शुरू
सांसद निशिकांत दूबे ने छापेमारी पर कसा तंज, tweet कर कही ये बात
रॉंची में कोई उदय भइया के यहाँ ED का छापा पड़ा,राजा बाबू का सब काग़ज़ पत्तर , काली करतूत सबे मिल गया,इ का हो रहा है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 24, 2023
इसे भी पढें: Banna Gupta Viral Video: बुरे फंसे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta, अश्लील चैट करते Video Viral
abhishek prasad pintu