समाचार प्लस
Breaking अपराध देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

ED officer Arrested: छापा मारने वाले ही ले रहे थे 15 लाख घुस, ED अधिकारी को ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ed officer arrested

ED officer Arrested: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों यानी एसीबी ने ED के प्रवर्तन अधिकारी नवलकिशोर मीना और उसके सहयोगी बाबूलाल मीना को 15 लाख रुपये कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर एसीबी कार्रवाई कर रही है। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। एसीबी की कई जगहों पर कार्रवाई जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारी नवल किशोर मीना पर आरोप है कि उन्होंने एक बिचौलिए के जरिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है, जिसके बाद राजस्थान सरकार की जांच एजेंसी ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी को अरेस्ट कर लिया है.

एसीबी ने ईडी अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में ट्रैप किया था, जिसके बाद उससे जुड़ी जगहों पर छापेमारी की और फिर अधिकारी को अरेस्ट कर लिया गया है.

नवल किशोर मीना प्रवर्तन निदेशालय में ईओ के रूप में काम कर रहे थे. नवल किशोर पर आरोप है कि चिटफंड से जुड़े एक मामले को बंद करने और संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 17 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद 15 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढें: बिहार में हुए बालू खनन घोटाले को लेकर धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई, मिथिलेश सिंह गिरफ्तार

ED officer Arrested