पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ED राज कुंद्रा के घर, दफ्तर तथा करीबियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। साथ ही कई डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त किया है।
ED ने पोर्नोग्राफई मामले में सिर्फ कुंद्रा ही नहीं कई अन्य लोगों के घरों की भी तलाशी की है। यह जांच मुंबई पुलिस के 2021 कार्रवाई के आगे का हिस्सा है। बता दें कि कुंद्रा को जुलाई, 2021 में क्राइम ब्रांच ने गिफ्तार किया था। इस मामले में सिटी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। सूत्रों के अनुसार जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार, इस मामले में पैसे जो देश में इकट्ठा हुए थे, इनके माध्यम से उसका लेन-देन विदेश में भी हुआ था। इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसों की लेन देन हुई है। इसी की जांच अब ED ने शुरू की है। बता दें कि कुंद्रा बिटकॉइन धोखाधड़ी से संबंधित एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी जांच के दायरे में हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अब पीएफ के पैसे एटीएम से निकालिये! केंद्र सरकार कर रही बड़ी तैयारी