अलकायदा मामले में ED की जांच तेज, कारोबारी बबलू खान से ईडी की पूछताछ

Bablu Khan ED

Bablu Khan ED: अलकायदा मॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध डॉ इश्तियाकअहमद के तार जमीन घोटाले के आरोपियों से जुड़े हैं या नहीं इसकी पड़ताल ईडी कर रही है. इसी कड़ी में आज रांची के बरियातू के रहने वाले बबलू खान से ईडी आज पूछताछ कर रही है. बबलू खान को ईडी ने समन भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि अलकायदामॉडयूल से जुड़े केस में संदिग्ध. डॉ इश्तियाक अहमद को जमीन घोटाले के आरोपियों के द्वारा फंडिंग की आशंका है. ईडी यह जांच करेगी कि कहीं रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा अलकायदा के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: संताल में घुसपैठ पर 6 जिलों के DC की रिपोर्ट से HC असंतुष्ट, आदिवासियों की संख्या घटने का कारण पूछा

Bablu Khan ED